ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के केला खेत में मिली मुंगेर बरियारपुर के युवक की लाश

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत परवत्ता थाना क्षेत्र में बुधवार को बोड़वा गाँव के एक खेत में एक अज्ञात युवक की लाश मिली | जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल  पुलिस को दी | जिसे  परवत्ता थाना पुलिस ने लाश बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु नवगछिया  अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया |
तब तक गाँव में बात काफी फैल चुकी थी |
नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में इस लाश की पहचान नारायणपुर चंडी स्थान के सागर मण्डल ने अपने शाला के रूप में की | जिसे मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर विजयनगर के कृष्णा नन्द मंडल के पुत्र अजीत कुमार ( 20 वर्ष) बताया | जिसके अनुसार बोड़वा गाँव में युवक की मौसी रहती है | सागर मंडल ने पुलिस को बताया कि छह जनवरी को अजीत मंडल ने जुगाड़ गाड़ी खरीदी थी। युवक जुगाड़ गाड़ी का चालक था | आठ जनवरी को जुगाड़ गाड़ी लेकर दो बजे दिन में वह बरियारपुर बाजार गया था, लेकिन लौटा नहीं।
परबत्ता थाना के दारोगा फुलेना कुंवर ने बताया कि शव को केले के खेत में केले के पत्तों से ढंक दिया गया था। बदबू फैलने के बाद खेत में काम करने वाले लोगों को इस बारे में पता चला। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामा शंकर राय ने बताया कि अजीत के गले पर निशान हैं जिससे पता चलता है कि उसकी हत्या गला दबा कर की गई है। घटनास्थल की जांच करने के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई है।
वहीं पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि यह युवक अपने घर से 8 जनवरी 2013 से ही गायब है | जिसकी गहराई से जांच होगी |