ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के 70 से ज्यादा पदाधिकारियों के वेतन निकासी पर लगी रोक

नवगछिया के 60 पदाधिकारियों द्वारा अपनी संपत्ति का व्योरा नहीं देने के कारण उनके वेतन निकासी पर रोक लग गयी है | इसके साथ ही डीसी बिल जमा नहीं करने वाले 10 पदाधिकारियों के वेतन निकासी पर भी रोक लगी हुई है |
इसके अलावा सीओ इस्माइलपुर के प्रधान सहायक तथा बीडीओ बिहपुर के प्रधान सहायक
द्वारा रिपोर्ट विवरण नहीं जमा करने के कारण  जिला पदाधिकारी भागलपुर ने वेतन पररोक लगा दी है |
वहीं वर्ष 2006-2007 में रेड रिबन क्लब की स्थापना को लेकर मिली राशि का हिसाब अब तक नहीं देने वाले रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय नवगछिया, उच्च विद्यालय तेतरी पकरा, उच्च विद्यालय पुनामा प्रताप नगर, उच्च विद्यालय नारायणपुर, कन्या उच्च विद्यालय भ्रमरपुर, उच्च विद्यालय दयालपुर, उच्च विद्यालय गौरीपुर लत्तीपुर, उच्च विद्यालय लत्तिपाकर धरहरा के प्रभारी प्रधानाध्यापकों के वेतन पर जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर द्वारा रोक लगायी गयी है | जिसकी पुष्टि कोषागार पदाधिकारी नवगछिया श्यामाकांत मेहरा ने की है |