ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एयरटेल, आइडिया की कॉल दरें दो गुनी महंगी, वोडाफोन भी पीछे नहीं

मोबाइल फोन खरीदने पर भले ही आपको सौगात मिल रही हो, लेकिन मोबाइल सर्विस देने वाली कंपनियों ने यूजर्स की जेब काटने की पूरी तैयारी कर ली है। देश की टॉप मोबाइल सर्विस प्रोवाइड कंपनियों में शामिल एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने अपने कॉल रेट बढ़ाने का फैसला ले लिया है। एयरटेल और आइडिया ने कॉल दरों में
100 फीसदी का इजाफा करने जा रही है। वहीं, वोडाफोन ने वॉयस कॉल दरों को बढ़ा दिया है। एयरटेल ने भी अपने प्रॉफिट मार्जिन को बढ़ाने के लिए सभी प्रोमोशनल ऑफर्स को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। दिलचस्प है कि टेलीकॉम कंपनियों के मुनाफे का अधिकतर हिस्सा वॉयस कॉल चार्ज से आता है।
भारत की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी एयरटेल ने अपने स्पेशल रिचार्ज से मिलने वाले फ्री मिनट में भी 10-25 फीसदी कटौती की है। इसके अलावा कंपनी प्रीपेड कॉल वाउचर्स में 5 से 15 रुपये रुपये की बढ़ोत्तरी करने जा रही है। एयरटेल अपने इस इजाफे को जल्द ही सभी 22 टेलीकम्युनिकेशन जोन में लागू करने वाली है। आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी आइडिया ने भी अपने प्रमोशनल ऑफर्स में कमी कर इन्हें बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी ने कॉल रेट को हाई कर अपना मार्जिन बढ़ाने के लिए ऐसा किया है। वोडाफोन ने भी अपने सभी प्रोमोश्नल ऑफर्स बंद करने जा रही है। एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 'एयरटेल ने मुफ्त मिनट एक-चौथाई घटा दिए हैं इसी क्रम में आइडिया ने भी कॉल रेट 1.2 पैसा से बढ़ाकर 2 पैसे प्रति सेंकेंड कर दिया है।