ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

धूम धाम से मनायी गयी स्वामी विवेकानंद की सार्धशती जयंती

नवगछिया में रविवार को स्वामी विवेकानंद जी की सार्धशती जयंती धूम धाम से समारोह पूर्वक मनायी गयी | इस दौरान नवगछिया स्थित श्री गोपाल गौशाला से स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता की झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी | जो शहर के गौशाला रोड, गरीब दास ठाकुरबाड़ी रोड,
प्रोफेसर कालोनी, धर्मशाला रोड, मेन रोड सहित कई प्रमुख मार्गों से होते हुए स्टेशन गोलंबर पर पहुंची | जहां कार्यक्रम भव्य समारोह पूर्वक मनाया गया |
इस विशाल शोभा यात्रा के दौरान शहर में जगह जगह तोरण द्वार सजाये गए थे | रास्ते में जगह जगह पुष्प वर्षा, टाफी तथा पेय जल से लोगों ने स्वागत भी किया | इस शोभा यात्रा में गोदावरी सरस्वती शिशु मंदिर नवगछिया और स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर नारायणपुर के छात्रों के अलावा लायन्स क्लब, श्री श्याम भक्त मण्डल, मारवाड़ी युवा मंच, बाबा का हुक्म, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सहित कई संस्थाओं के लोगों ने भाग लिया |
नवगछिया स्टेशन गोलंबर पर आयोजित इस समारोह का उदघाटन डा0 आरसी राय, दयाराम चौधरी, प्रो0 भोला कुँवर, मुकुल जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | जिसका संचालन शिवेंद्र कुशवाहा ने किया | जहां इस समारोह के बिहार प्रांत स्तरीय सह संयोजक विजय कुमार वर्मा, सदस्य नीरज कुमार के अलावा फणीन्द्र झा, प्रवीण भगत, पवन सर्राफ, शंकर लाल चिरानिया, सुभाष चंद्र वर्मा, विनोद केजरीवाल, रवि चौधरी सहित दर्जनों प्रमुख लोगों की मौजूदगी देखी गयी |