
गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें चार जनवरी को ही पति का अपहरण कर लिए जाने की बात कही गई थी। व्यवसायी की बरामदगी पर पुलिस कप्तान विकास वर्मन ने बांका थाना पर पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यवसायी को भागलपुर के होटल से बरामद किया गया। वह पिछले कई दिनों से वहां किराया देकर रह रहा था। इसकी सूचना उसने अपने परिवार को नहीं दी थी। पुलिस को मामले की जांच के दौरान उसके भागलपुर के किसी होटल में होने की जानकारी मिली। जहां से उसे बरामद कर लिया गया। एसपी ने बताया कि बरामद व्यवसायी से पुलिस पूछताछ कर रही है। लेकिन, अब तक यह मामला घरेलू विवाद या बातचीत नहीं करने की वजह सामने आया हुआ प्रतीत हो रहा है। उसकी बरामदगी में अमरपुर थानाध्यक्ष नागेंद्र नाथ ओझा व जवानों का सहयोग रहा है। इस दौरान एसडीपीओ अजय कुमार, बांका थानाध्यक्ष अरूण राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।