ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

धारदार हथियार से बेटे ने काटा मां का गला

बिहार में खगडि़या जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव में एक बेटे ने अपनी मां का गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि करीब एक हफ्ते पहले रहीमपुर गांव निवासी देशमुख उर्फ करैलिया ने अपनी विधवा मां गायत्री देवी के आभूषण चुरा कर बेच दिए थे, जिसे लेकर चार-पांच दिन पहले
मां-बेटे के बीच विवाद हुआ था।
पुलिस के अनुसार इसी बात को लेकर गुरुवार देर रात घर में सो रही मां की बेटे ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और कमरे का ताला बंद कर फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को जब ग्रामीणों के सहयोग से ताले को तोड़ा गया तब इसकी जानकारी लोगों को मिली। इस सिलसिले मे संबंधित थाने में महिला के चचेरे ससुर के बयान पर एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस हत्यारे बेटे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।