ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मोहाली वनडे : इंग्लैंड ने भारत को दिया 258 रन का लक्ष्य

मोहाली वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 257 रन बनाए। कुक और पीटरसन ने 76-76 रन, जबकि रूट ने नाबाद 57 रन बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने तीन, जबकि इशांत और अश्विन ने दो-दो विकेट चटकाए।
एक समय 142 रन पर चार विकेट गंवा देने के बाद केविन पीटरसन ने तेज बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और रूट के साथ मिलकर अपनी टीम की पारी को रफ्तार दी। दोनों के बीच 78 रन की तेज साझेदारी हुई और पीटरसन आखिरकार 76 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए। 49वें ओवर में बटलर भी 14 रन बनाकर जडेजा की गेंद का शिकार बने।
32वें ओवर में कप्तान एलेस्टेयर कुक के आउट होने के बाद 37वें ओवर तक ही सिर्फ 10 रन के अंतर पर दो विकेट और गिर चुके हैं। आउट होने वाले चौथे खिलाड़ी समित पटेल रहे, जिन्हें सिर्फ एक रन के निजी योग पर जडेजा ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया।
कप्तान एलेस्टेयर कुक 76 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिए गए थे और इसके थोड़ी ही देर बाद अश्विन ने मोर्गन को भी तीन रन के निजी स्कोर पर युवराज के हाथों लपकवाकर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया।
इससे पहले, पारी के 10वें ओवर में इशांत शर्मा ने सलामी बल्लेबाज इयान बेल (10 रन, 25 गेंद, दो चौके) को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट करवाया था।
उसके बाद इंग्लैंड का रन औसत साढ़े तीन के आसपास ही घूमता रहा। कप्तान एलेस्टेयर कुक  और केविन पीटरसन ने संभलकर खेलते हुए 95 रन की साझेदारी की।
इससे पहले मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में बुधवार को खेले जा रहे चौथे एक-दिवसीय मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मेहमानों को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। मैच के लिए भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया और सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया। उधर, इंग्लैंड की टीम में भी एक बदलाव किया गया है, और क्रेग कीस्वेटर के स्थान पर जोस बटलर को टीम में शामिल किया गया।
पांच मैचों की शृंखला में भारत इस वक्त 2-1 से आगे चल रहा हैं और अगर वह मोहाली का मैच जीत लेता है तो शृंखला पर उसका कब्जा हो जाएगा। पहले कोच्चि और फिर रांची में मिली शानदार जीत ने भारतीय टीम में नई जान डाल दी है, जबकि राजकोट में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी।
कोच्चि में भारत ने इंग्लैंड को 127 रनों से हराया था, जबकि रांची में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज कराई थी। दूसरे एक-दिवसीय मैच में पिछले कई मैचों से बड़ी पारी खेलने का प्रयास कर रहे विराट कोहली ने 77 रनों की नाबाद पारी खेली थी।