पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस.
येदयुरप्पा के समर्थक दो मंत्रियों के इस्तीफा देने व उनके समेत 13
विधायकों के विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के निर्णय के बाद कर्नाटक
की बीजेपी सरकार संकट में फंस गई है।
लोक निर्माण मंत्री सी. एम. उदासी और ऊर्जा मंत्री शोभा करंदलाजे ने मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उसके कुछ ही घंटे बाद ये दोनों 11 अन्य विधायकों के साथ अपना इस्तीफा सौंपने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के ऑफिस गए।
जब ये सभी विधायक इस्तीफा देने गए तब न तो विधानसभा अध्यक्ष के. जी. बोपैया और न ही विधानसभा सचिव ओमप्रकाश मौजूद थे। विधायकों ने करीब एक घंटे तक इंतजार किया, उसके बाद नाराज येदयुरप्पा वहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि शेट्टर सरकार अल्पमत में आ गई है। बोपैया शहर से बाहर हैं। उत्तेजित विधायकों ने कहा कि विधानसभा सचिवालय का कोई भी अधिकारी या तो उनके इस्तीफे स्वीकार करे या वे लिखकर दे कि वे इस्तीफा स्वीकार करने के लिए अधिकृत नहीं हैं।
लोक निर्माण मंत्री सी. एम. उदासी और ऊर्जा मंत्री शोभा करंदलाजे ने मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उसके कुछ ही घंटे बाद ये दोनों 11 अन्य विधायकों के साथ अपना इस्तीफा सौंपने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के ऑफिस गए।
जब ये सभी विधायक इस्तीफा देने गए तब न तो विधानसभा अध्यक्ष के. जी. बोपैया और न ही विधानसभा सचिव ओमप्रकाश मौजूद थे। विधायकों ने करीब एक घंटे तक इंतजार किया, उसके बाद नाराज येदयुरप्पा वहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि शेट्टर सरकार अल्पमत में आ गई है। बोपैया शहर से बाहर हैं। उत्तेजित विधायकों ने कहा कि विधानसभा सचिवालय का कोई भी अधिकारी या तो उनके इस्तीफे स्वीकार करे या वे लिखकर दे कि वे इस्तीफा स्वीकार करने के लिए अधिकृत नहीं हैं।