
बनाये गये हैं। परीक्षा के दौरान दो से तीन हजार अभिभावक भी रहेंगे। ऐसे में परीक्षार्थियों के अलावा आम जनता को यातायात व्यवस्था से जूझना नहीं पड़े इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है।
रविवार की सुबह से ही पुलिस के अलावा पुलिस पदाधिकारी भी तैनात रहेंगे ताकि आवागमन में किसी को भी असुविधा नहीं हो। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी को कोई समस्या नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा। विधि-व्यवस्था के साथ यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए सभी को दिशा निर्देश जारी किया गया है।
मुन्ना भाइयों पर रहेगी कड़ी नजर
आज रविवार को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई फर्जी परीक्षार्थियों पर पदाधिकारियों की कड़ी नजर रहेगी। केन्द्रीय चयन पर्षद ने भी फर्जी परीक्षार्थियों को धर-पकड़ करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी कर रखा है। परीक्षा केन्द्रों पर दस्तावेजों के मिलान के साथ बीडीओग्राफी भी कराई जायेगी। हस्ताक्षर का मिलान बारिकी से कराई जायेगी। जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किया है कि परीक्षा केन्द्रों पर यदि कदाचार के मामले आये तो इसके लिए सीधे तौर पर केन्द्राधीक्षक जिम्मेवार होंगे। एसडीओ सुशील कुमार ने कहा कि परीक्षा हर हाल में कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जायेगा।