ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गुजरात में चुनावी पारा : मोदी ने सोनिया को लिया आड़े हाथ

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने दगाबाज कहे जाने पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाधी को चुनौती दी है। उन्होंने शनिवार को कहा कि अगर वो दगाबाज हैं और गुजरात की जनता से साथ धोखा कर रहे हैं तो केंद्र सरकार उन पर मुकदमा दर्ज कराए।
गौरतलब है कि ठंड के इस मौसम में गुजरात में चुनावी पारा चढ़ा हुआ है और नेता एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। सोनिया गाधी ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा तो आज नवसारी पहुंचे मोदी ने सोनिया के शब्दों को ही मुद्दा बना दिया।

मोदी ने कहा, सोनिया बेन कहती हैं कि गुजरात के मुख्यमंत्री दगाबाज हैं। भाइयों और बहनों आप इसे सहन कर सकते हैं। गुजरात का कोई नागरिक सहन कर सकता है। आप ऐसी भाषा का प्रयोग करती हैं। लोकतंत्र है, यहा मुद्दे पर चुनाव लड़ो।
मालूम हो कि गुरुवार को सूरत और जूनागढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान सोनिया ने नरेंद्र मोदी पर आरोपों की बौछार कर दी थी। मोदी भी आज पूरी तरह जवाबी हमले के मूड में थे। उन्होंने सोनिया को चुनौती देते हुए गुजरात में काग्रेस की करारी हार और बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी कर डाली।
मोदी ने कहा, मैडम सोनिया जी आपने 2007 में जब मोदी को मौत का सौदागर कहा था तो गुजरात में बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार आई थी। इस बार दगाबाज कहा है तो गुजरात की जनता आपका पत्ता साफ कर देगी।
बहरहाल कौन किसका पत्ता साफ करता है ये तो 20 दिसंबर को ही पता लगेगा। फिलहाल चुनाव प्रचार का पारा गर्म है और प्रचार में उतरे नेता अपने शब्दों से एक दूसरे को मात देने में जुटे हुए हैं।
इससे पहले मोदी ने जामननगर में एक चुनाव रैली में कांग्रेस और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास भ्रष्टाचार की मोटी कमाई है। अपने ऊपर लगे घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोपों के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे ना कोई आगे और ना कोई पीछे फिर किसके लिए धन एकत्रित करुंगा। छह करोड़ गुजराती मेरा परिवार है और उन्हीं की खुशहाली केलिए रात दिन सपना देखता हू। जामनगर में एक जनसभा में मुख्यमंत्री मोदी ने काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाधी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि काग्रेस भ्रष्टाचार के धन पर गुजरात में उछलकूद कर रही है।