
भागलपुर जिले के गंगा पार नवगछिया अनुमंडल में शनिवार को कई घंटों तक बीएसएनएल की मोबाइल और ब्रौड बैड सेवा बाधित रही | जिसकी वजह से जहां मोबाइल फोन लोगों के लिए झुनझुना साबित हो रहा था | वहीं ब्रौड बैंड की वजह से इन्टरनेट और बैंकों की सेवा
बाधित हुयी | जिसके फलस्वरूप काफी जरूरतमन्द लोगों के जरूरी कार्य भी बाधित रह गए | बीएसएनएल की मोबाइल सेवा के बाधित रहने से किसी अधिकारी से भी बात नहीं हो पायी |