ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बीएसएनएल की मोबाइल और ब्रौड बैड सेवा बाधित

भागलपुर जिले के गंगा पार नवगछिया अनुमंडल में शनिवार को कई घंटों तक बीएसएनएल की मोबाइल और ब्रौड बैड सेवा बाधित रही | जिसकी वजह से जहां मोबाइल फोन लोगों के लिए झुनझुना साबित हो रहा था | वहीं ब्रौड बैंड की वजह से इन्टरनेट और बैंकों की सेवा
बाधित हुयी | जिसके फलस्वरूप काफी जरूरतमन्द लोगों के जरूरी कार्य भी बाधित रह गए | बीएसएनएल की मोबाइल सेवा के बाधित रहने से किसी अधिकारी से भी बात नहीं हो पायी |