
घटनास्थल पर मामले की जांच पड़ताल करने के बाद नवगछिया थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार ने बताया कि तेतरी गाँव के ही जगदंबा होटल के विनय राय द्वारा की गयी गोलीबारी की इस घटना में
तेतरी निवासी बमबम सिंह घायल हुये हैं | जिनके पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है | तत्काल बेहतर इलाज हेतु उन्हें भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल भेजा जा चुका है | जो खतरे से बाहर हैं | घटना को अंजाम देने वाले की खोज जारी है |
इधर घटना के बारे में थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार ने बताया कि तेतरी पेट्रोल पम्प के समीप स्थित पूजा वर्क शाप में आरोपी विनय राय द्वारा एक टेलर का निर्माण कराया जा रहा था | जिसकी लागत एक लाख पंद्रह हजार में तय हुयी थी | इस सिलसिले में तेरासी हजार का भुगतान भी किया जा चुका था | वर्क शाप के मालिक मन्नू गांधी झा ने शेष बत्तीस हजार का भुगतान करने के बाद ही टेलर देने की बात कही | इतने पर ही कहा सुनी बढ़ते चली गयी | विवाद बढ़ता गया, हाथापाई भी हुयी | इसके बावजूद विनय राय जबरन टेलर ले गए | साथ ही देख लेने की धमकी भी देते गए थे | आसपास के लोग आपस में बातें कर ही रहे थे कि इतने में विनय राय हाथ में पिस्तौल लहराते हुये पहुँच गए और फायरिंग करना शुरू कर दिये | अचानक तीन फायरिंग से पूरे इलाके में भगदड़ मच गयी | इसी भगदड़ के क्रम में मुर्गी फारम के बमबम सिंह के पैर में गोली लग गयी |