बिहार के आरा जिले के नवादा इलाके में मातम पसरा है. यहां जहरीली शराब से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. जहरीली शराब की सप्लाई के मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इन लोगों ने जिला मुख्यालय स्थित आरा रेलवे स्टेशन के समीप से उक्त शराब खरीदकर उसे सेवन किया था।
जहरीली शराब पीने से शुक्रवार को जहां 8 लोगों की मौत हुई थी, वहीं शनिवार को छह लोगों ने दम तोड़ दिया है. कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.
हैरत इस बात की है कि कुछ पुलिस अधिकारी भी इलाके में मिलावटी शराब की बिक्री की बात कह रहे हैं. जहां जहरीली शराब की सप्लाई के मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि पुलिस द्वारा दो ठिकानों पर की गयी छापामारी में चार हजार से अधिक अवैध शराब के पाउच जब्त किए गए हैं।
भाकपा माले पूर्व विधायक अरूण कुमार के नेतृत्व में इस घटना के विरोध में शनिवार को एक विरोध मार्च निकाला गया, जिसमें लोगों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। इस घटना के विरोध में भाकपा माले के आरा शहर बंद के मद्देनजर दुकानें बंद रहीं। अरूण ने घटना को प्रशासन की शराब माफियाओं के साथ सांठ-गांठ का परिणाम बताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराए जाने और मतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की सरकार से मांग की।
इन लोगों ने जिला मुख्यालय स्थित आरा रेलवे स्टेशन के समीप से उक्त शराब खरीदकर उसे सेवन किया था।
जहरीली शराब पीने से शुक्रवार को जहां 8 लोगों की मौत हुई थी, वहीं शनिवार को छह लोगों ने दम तोड़ दिया है. कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.
हैरत इस बात की है कि कुछ पुलिस अधिकारी भी इलाके में मिलावटी शराब की बिक्री की बात कह रहे हैं. जहां जहरीली शराब की सप्लाई के मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि पुलिस द्वारा दो ठिकानों पर की गयी छापामारी में चार हजार से अधिक अवैध शराब के पाउच जब्त किए गए हैं।
भाकपा माले पूर्व विधायक अरूण कुमार के नेतृत्व में इस घटना के विरोध में शनिवार को एक विरोध मार्च निकाला गया, जिसमें लोगों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। इस घटना के विरोध में भाकपा माले के आरा शहर बंद के मद्देनजर दुकानें बंद रहीं। अरूण ने घटना को प्रशासन की शराब माफियाओं के साथ सांठ-गांठ का परिणाम बताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराए जाने और मतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की सरकार से मांग की।