नवगछिया पुलिस ने जमीन जिसकी कलाई उसकी अभियान के तहत जिला में कलाई की फसल किसानों के घर सुरक्षित पहुंचाने के
लिए शुक्रवार को कॅाम्बिग ऑपरेशन अभियान चलाया । जिसका नेतृत्व एसडीपीओ रामाशंकर
राय ने किया। कदवा सहायक थाना क्षेत्र से लेकर भावानीपुर थाना तक लगभग पचास
किलोमीटर तक पुलिस ने गश्त किया ।
एसडीपीओ श्री राय ने बताया कि
किसानों के मन से अपराधियों का खौफ दूर करने के लिए कदवा, ढोलबज्जा, खरीक, बिहपुर, झंडापुर, भवानीपुर व बहियार में पुलिस ने अपरधियों पर नकेल कसने के लिए एक सर्च अभियान चलाया । जबकि वर्षों से कलाई की फसल पर अपराधियों की टेढ़ी नजर रहती है । किसानों को डरा धमका कर फसल लूटी जाती है । इससे किसानों को बचाने के लिए पुलिस ने गश्त किया।
गौरतलब है कि जमीन का जिसके पास है, कलाई उसी की होगी । यह इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है। जिसमें सीमावर्ती जिला मधेपुरा के पुलिस का भी सहयोग लिया गया । इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
एसडीपीओ श्री राय ने बताया कि
किसानों के मन से अपराधियों का खौफ दूर करने के लिए कदवा, ढोलबज्जा, खरीक, बिहपुर, झंडापुर, भवानीपुर व बहियार में पुलिस ने अपरधियों पर नकेल कसने के लिए एक सर्च अभियान चलाया । जबकि वर्षों से कलाई की फसल पर अपराधियों की टेढ़ी नजर रहती है । किसानों को डरा धमका कर फसल लूटी जाती है । इससे किसानों को बचाने के लिए पुलिस ने गश्त किया।
गौरतलब है कि जमीन का जिसके पास है, कलाई उसी की होगी । यह इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है। जिसमें सीमावर्ती जिला मधेपुरा के पुलिस का भी सहयोग लिया गया । इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा ।