ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मैं अभी पढ़ना चाहती हूं , शादी नहीं - नजराना

मैं अभी पढ़ना चाहती हूं , शादी नहीं । पिता जी मेरी शादी करना चाहते थे । शादी का विरोध करने पर पिता जी मारपीट किया करते थे। हत्या भी करवा सकते हैं । मैं अपनी जान बचाने के लिए फूफा के यहां चली गई थी । केस में जिन लोगों केा फंसाया गया है सभी निर्दोष है ।
ये बयान हैं शुक्रवार को नवगछिया न्यायालय मे दिए
गोपालपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला निवासी मो0 कयुम की पुत्री नजराना खातुन के | जिसने माता- पिता के साथ रहने की इच्छा भी जताई । साथ ही पिता के आरोप को गलत भी  बताया |
बताते चलें कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला निवासी नजराना खातुन के पिता मो0 कयुम ने  गोपालपुर थाना मे नबालिग पुत्री की शादी के नियत से अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवायी थी । जिसमें गांव के ही मो जाकीर, मो शाहजहां, मो मिराज, मो बाबर, पूर्णिया जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र के हरदी टोला निवासी मो अंसार को नामजद आरोपी बनाया गया था। इस मामले में जब गोपालपुर पुलिस ने लड़की को बरामद कर बयान के लिए नवगछिया न्यायालय में उपस्थित किया । तब बयान में नजराना ने बताया कि पिता जी मेरी शादी करना चाहते थे । मैं अभी पढ़ना चाहती हूं । शादी नहीं करना चाहती हू। शादी का विरोध करने पर पिता जी मारपीट किया करते थे। हत्या भी करवा सकते हैं । मैं अपनी जान बचाने के लिए फूफा के यहां चली गई थी । केस में जिन लोगों केा फंसाया गया है सभी निर्दोष है । लड़की ने माता- पिता के साथ रहने की इच्छा जताई । मौके पर न्यायालय ने माता- पिता से मारपीट नहीं करने का बांड भरवाया । लड़की को माता पिता के हवाले कर दिया गया है ।