ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आरक्षण टिकट प्रणाली का नहीं मिल रहा लाभ

बरारी (कटिहार) | पूर्व मध्य रेल अंतर्गत सोनपुर रेलमंडल के अधीन काढ़ागोला रोड रेलवे स्टेशन व सेमापुर रेलवे स्टेशन में रेल आरक्षण टिकट प्रणाली का लाभ यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है। दोनों ही स्टेशनों पर आरक्षण टिकट काउंटर खुलने का समय 10 बजे से दो बजे तक है। इस अवधि में यात्रियों को लिंक फेल रहने, भोजन के लिए क्लर्क के जाने या ट्रेनों के आने की बात कह कर टाल-मटोल वाला रवैया अपनाया जाता है।
सेमापुर में तो यात्रियों को आरक्षण टिकट प्रणाली का कुछ लाभ प्राप्त हो जाता है, लेकिन काढ़ागोला रोड रेलवे स्टेशन में यात्रियों को हमेशा खाली हाथ ही लौटना पड़ता है। जिस कारण रेल विभाग के इस रवैये क्षुब्ध यात्रियों को ई टिकट लेने में ही भलाई समझते हैं। यही कारण है कि बरारी गुरुबाजार में ई-टिकट देने वालों की चांदी है। जबकि इसके लिए यात्रियों को अधिक राशि देनी पड़ती है। इस संबंध में राकांपा के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, राजद के प्रदेश महासचिव नीरज कुमार कश्यप उर्फ हिटलर यादव, कांग्रेस के अरविंद सिंह बंटी आदि कहते हैं कि रेल विभाग द्वारा इन स्टेशनों पर भी नवगछिया व कटिहार की तरह ही सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक आरक्षण की सुविधा दी जानी चाहिए थी। क्योंकि यहां से बड़ी संख्या में यात्री महानगरों में रोजगार हेतु जाते हैं। वहीं रेल क्लर्क ने बताया कि आरक्षण हेतु अतिरिक्त टिकट काउंटर नहीं है। सवारी गाड़ी के समय में पहले अनारक्षित टिकट देना पड़ता है, वहीं स्टाफ भी कम है। ऐसे में जहां तक होता है कार्य करते हैं।