किसानों की मांगें सही पर काम रोकना गलत - डीपीएम
मामला विजय घाट पक्का पूल का
अमीन ने गड़बड़ाया जमीन का मामला
भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत विजय घाट में कोसी नदी पर निर्माणाधीन पक्का पुल का काम किसानों ने अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में चार दिसंबर से रोक दिया गया है | जिसकी वजह से दर्जनों वाहन विभिन्न तरह की सामाग्री लिए चार दिनों से खड़े हैं |
महासभा के नेतृत्व कर रहे विंदेश्वरी मंडल, राम देव सिंह एवं दर्जनों किसानों का कहना है कि
भागलपुर जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा किसानों के साथ खुले आम मनमानी की गयी है | जिसमें वहाँ के अमीन ने जमीन का मामला को पूरी तरह से गड़बड़ी पैदा कर दी है | जिसे लेकर किसान काफी उग्र हो चुके हैं | उनके अनुसार जब तक जमीन का मामला भू अर्जन कार्यालय द्वारा सही नहीं किया जाएगा तब तक यहा होने वाला काम बंद रहेगा |
वहीं इस पक्का पुल का काम करा रहे एसपी सिंगला कंपनी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर अभय कुमार सिंह बताते हैं कि किसानों की मांगें अपनी जगह पर सही है | परंतु इसके लिए हो रहे काम को रोकना गलत है |जबकि इस समस्या के लिए भू अर्जन या जिला पदाधिकारी से वार्ता करनी चाहिए |
किसान नेता विंदेश्वरी मंडल एवं रामदेव सिंह कहते हैं कि भू अर्जन पदाधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गयी है | लाचार हो कर हमें यह कदम उठाना पड़ा है |
मामला विजय घाट पक्का पूल का
अमीन ने गड़बड़ाया जमीन का मामला
भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत विजय घाट में कोसी नदी पर निर्माणाधीन पक्का पुल का काम किसानों ने अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में चार दिसंबर से रोक दिया गया है | जिसकी वजह से दर्जनों वाहन विभिन्न तरह की सामाग्री लिए चार दिनों से खड़े हैं |
महासभा के नेतृत्व कर रहे विंदेश्वरी मंडल, राम देव सिंह एवं दर्जनों किसानों का कहना है कि
भागलपुर जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा किसानों के साथ खुले आम मनमानी की गयी है | जिसमें वहाँ के अमीन ने जमीन का मामला को पूरी तरह से गड़बड़ी पैदा कर दी है | जिसे लेकर किसान काफी उग्र हो चुके हैं | उनके अनुसार जब तक जमीन का मामला भू अर्जन कार्यालय द्वारा सही नहीं किया जाएगा तब तक यहा होने वाला काम बंद रहेगा |
वहीं इस पक्का पुल का काम करा रहे एसपी सिंगला कंपनी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर अभय कुमार सिंह बताते हैं कि किसानों की मांगें अपनी जगह पर सही है | परंतु इसके लिए हो रहे काम को रोकना गलत है |जबकि इस समस्या के लिए भू अर्जन या जिला पदाधिकारी से वार्ता करनी चाहिए |
किसान नेता विंदेश्वरी मंडल एवं रामदेव सिंह कहते हैं कि भू अर्जन पदाधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गयी है | लाचार हो कर हमें यह कदम उठाना पड़ा है |