ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

82 अरब रुपये में चांद पर जा सकेंगे दो लोग

यदि आपके पास 1.5 अरब डॉलर [करीब बेरासी अरब रुपये] है और अपने एक साथी के साथ चांद की सैर पर जाना चाहते हैं तो आपकी यह ख्वाहिश पूरी हो सकती है।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के पूर्व अधिकारियों की कंपनी गोल्डन स्पाइक ने निजी उपक्रम के तहत
2020 तक लोगों को चांद पर भेजने की योजना बनाई है। इसके लिए दो लोगों का खर्च 1.5 अरब डॉलर आएगा।
स्पेस डॉटकाम के मुताबिक नासा के साइंस मिशन निदेशालय के पूर्व निदेशक व कंपनी के अध्यक्ष व सीईओ एलेन स्टर्न ने कहा कि हमने एशियाई और यूरोपीय देशों की स्पेस एजेंसी से बात की है। उन्होंने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। इस मिशन की शुरुआत उन देशों को ध्यान में रख कर की गई जिनके पास अपनी स्पेस एजेंसी नहीं है या फिर लोगों को चांद पर भेजने का खर्च नहीं उठा सकते। यह उन लोगों के लिए भी है जो जीवन में एक बार चांद पर जाने की इच्छा रखते हैं। स्टर्न और गोल्डन स्पाइक के निदेशक मंडली के चेयरमैन गैरी ग्रीफिन [नासा जॉनसन स्पेस सेंटर के निदेशक व पूर्व अपोलो फ्लाइट के निदेशक] ने 7 दिसंबर, 1972 को चंद्रमा पर अंतिम बार भेजे गए अपोलो 17 की 40 वीं वर्षगांठ पर अपनी योजना की घोषणा की है। कंपनी ने अभी तक इस बात का फैसला नहीं किया है कि यात्रियों को ले जाने के लिए किस स्पेस कैप्सूल का प्रयोग किया जाएगा। स्टर्न के मुताबिक इसका निर्णय 2014 में किया जाएगा। संभावना है कि गोल्डेन स्पाइक मौजूदा या फिर पहले से ही विकसित रॉकेट व स्पेसक्राफ्ट का इस्तेमाल कर सकती है।