ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विधायकों की अपनी डपली अपना राग : संजीव सिंह

पर्यवेक्षक बिहार और झारखण्ड कांग्रेस सह अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट एवं संभावित उम्मीदवार भागलपुर लोकसभा सीट संजीव कुमार सिंह ने बिहपुर विधायक और गोपालपुर विधायक के मामले में प्रेस विज्ञप्ति में कहा की बिहपुर विधायक और गोपालपुर विधायक दोनों झूठ बोल रहे हैं । भागलपुर जिला सहित पुरे बिहार की कानून व्यवस्था ख़राब है ।

नौगछिया के एसपी आनंद कुमार सिंह ठीक काम कर रहे है ,वे एक कर्तव्यनिष्ठ ऑफिसर है ।अगर उनको पोलिटिकल दबाव नहीं हो तो वे अच्छे काम कर सकते हैं । बिहार सरकार के  लचर रवैया के कारण सब विधायक अपनी डपली अपना राग अलापते हैं । भाजपा और जदयू  आपसी लडाई में बिहार की जनता का बुरा हाल कर रही है ।