
शुरू होने वाली मोहब्बत की दास्तान आज सामाजिक ताना-बाना को बिगाड़ रहा है।
मोबाइल के माध्यम से भटक रहे युवा पीढ़ी के लिए अभिभावक को भी इस दिशा में सख्त होने की जरूरत है। सामाजिक लोग कहते हैं कि मोबाइल हमारी सुविधा के लिए है ना कि दुरुपयोग के लिए। जिनके अनुसार हमें अपने बच्चों पर ध्यान रखना चाहिये कि हमारा बच्चा मोबाइल का किस तरह इस्तेमाल कर रहा है। अगर कहीं बाहर रहता है तो क्या कर रहा है। उनका मानना है कि मोबाइल से मोहब्बत और घर से भागने या शादी की बातें कभी टिकाऊ नहीं हो सकती है। इससे लड़का व लड़की दोनों की जिंदगी बर्बाद ही होती है।