नवगछिया स्थित एचडीएफसी बैंक की ऑपरेशन टीम ने शुक्रवार को अपनी शाखा में रक्तदान जीवनदान अभियान चलाया | जिसका प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नवगछिया वीणा कुमारी चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया | मंच संचालन करते हुये कार्यक्रम प्रबन्धक राकेश कुमार ने बताया कि
सामाजिक सेवा बैंकिंग के तहत यह अभियान चलाया गया है | जिसके तहत पूरे देश के 572 शहरों में 974 रक्तदान शिविर लगाए गए हैं |
जहां धन्यवाद ज्ञापन शाखा प्रबन्धक नीरज आनंद ने किया | मौके पर रंजीत जमुयार, समीर मल, अविनाश, सुमन, रजनी, कुणाल, सुजीत, दीपक, संतोष व तेजिंदर ने सहयोग प्रदान किया | इस दौरान लगभग दो दर्जन लोगों ने रक्तदान किया |
बताते चलें कि पिछले साल 4 नवंबर को इसी शाखा द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में 30 यूनिट रक्त रखने की क्षमता वाली ब्लड बैंक इकाई की स्थापना कराई गयी थी | जहां छह लाख 31 हजार की लागत के एसी, फ्रीज, डोनर चेयर, सेन्ट्री फ्यूज इत्यादि आवश्यक मशीन व उपकरण प्रदान कर स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा इसका उद्घाटन भी कराया गया था । जिसका रख-रखाव तथा संचालन अनुमंडलीय अस्पताल व बिहार सरकार के जिम्मे है।
सामाजिक सेवा बैंकिंग के तहत यह अभियान चलाया गया है | जिसके तहत पूरे देश के 572 शहरों में 974 रक्तदान शिविर लगाए गए हैं |
जहां धन्यवाद ज्ञापन शाखा प्रबन्धक नीरज आनंद ने किया | मौके पर रंजीत जमुयार, समीर मल, अविनाश, सुमन, रजनी, कुणाल, सुजीत, दीपक, संतोष व तेजिंदर ने सहयोग प्रदान किया | इस दौरान लगभग दो दर्जन लोगों ने रक्तदान किया |
बताते चलें कि पिछले साल 4 नवंबर को इसी शाखा द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में 30 यूनिट रक्त रखने की क्षमता वाली ब्लड बैंक इकाई की स्थापना कराई गयी थी | जहां छह लाख 31 हजार की लागत के एसी, फ्रीज, डोनर चेयर, सेन्ट्री फ्यूज इत्यादि आवश्यक मशीन व उपकरण प्रदान कर स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा इसका उद्घाटन भी कराया गया था । जिसका रख-रखाव तथा संचालन अनुमंडलीय अस्पताल व बिहार सरकार के जिम्मे है।