ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

12.12.12 : आज है सर्वासिद्ध योग

12 दिसंबर 2012 को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट का सर्वासिद्ध योग है। नवगछिया के ज्योतिषाचार्य पंडित शिव शंकर ठाकुर के मुताबिक बुधवार सुबह 7 बजकर 44 मिनट से लेकर रात आठ बजकर 47 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र घृत योग बनता है। इस अवधि के दौरान किया गया
अनुष्ठान, पूजा-पाठ लक्ष्मी तथा आयु वृद्धि में भी सहायक है।
पंडित श्री ठाकुर कहते हैं कि इस तरह का योग वर्ष 2003 में बना था और अब 12 दिसंबर को बन रहा है। ठाकुर कहते हैं कि 12 दिसंबर को जो बच्चे जन्म लेंगे, वह होनहार होंगे। इनमें से अधिकांश बच्चे बड़े अधिकारी बनेंगे। मेष, सिंह, कन्या तथा बृषक राशि के जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उनके लिए 12 दिसंबर को अनुष्ठान करना बेहद फायदेमंद होगा। ज्योतिषाचार्य शास्त्री ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ऐसे विशेष दिनों में पूजा पाठ करना अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक फलदायक होता है। अनुराधा नक्षत्र घृत योग की घड़ी में मनोकामना भी पूर्ण होती है।