छठ पूजा के अवसर पर पहली बार बंगाल सरकार ने भी छुंट्टी की घोषणा की है।
मुख्य सचिव संजय मित्रा ने सोमवार को कहा कि 19 नवंबर को छठ पूजा के अलावा
बुद्ध जयंती पर भी छुंट्टी दी जा रही है। काली पूजा, दीपावली और भाई दूज
पर भी सरकारी छुंट्टी होती है।
मालूम हो कि ये
छुंिट्टयां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर दी जा रही हैं। इसके पहले दुर्गोत्सव में एक दिन सरकारी कार्यालय खुला था, जिसे विशेष छुंट्टी देकर बनर्जी ने लगातार 11 दिन की छुंट्टी प्रदान कर दीं। एक तरफ वह कार्य संस्कृति लौटा रही हैं तो दूसरी तरफ कर्मचारियों को छुंट्टी देने में भी वह कोताही नहीं बरत रही हैं, जिसका अच्छा प्रतिफल सामने आ रहा है। उल्लेखनीय है कि काफी समय समय से बंगाल में बिहार, झारखंड के रहने वाले लोग छठ के अवसर पर सरकारी अवकाश की मांग कर रहे थे, जिसे ममता ने पूरा कर दिया।
मालूम हो कि ये
छुंिट्टयां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर दी जा रही हैं। इसके पहले दुर्गोत्सव में एक दिन सरकारी कार्यालय खुला था, जिसे विशेष छुंट्टी देकर बनर्जी ने लगातार 11 दिन की छुंट्टी प्रदान कर दीं। एक तरफ वह कार्य संस्कृति लौटा रही हैं तो दूसरी तरफ कर्मचारियों को छुंट्टी देने में भी वह कोताही नहीं बरत रही हैं, जिसका अच्छा प्रतिफल सामने आ रहा है। उल्लेखनीय है कि काफी समय समय से बंगाल में बिहार, झारखंड के रहने वाले लोग छठ के अवसर पर सरकारी अवकाश की मांग कर रहे थे, जिसे ममता ने पूरा कर दिया।