ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पंडित की चोटी काटने की जगह जगह हो रही है भर्त्सना और निंदा

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर के संतोषी फ्यूल सेंटर नामक पेट्रोल पंप पर 14 नवंबर को एक पंडित की चोटी  काटने की घटना को लेकर पंडित समाज एवं अन्य समाजों द्वारा जगह जगह बैठक कर घोर भर्त्सना की गई है। धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार पर चोट करने वाले पेट्रोल पंप मालिक अजीत कुमार चौधरी पर स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग
करते हुए विभिन्न संगठनों ने पूरे पंडित समाज से श्री चौधरी के परिवार का बहिष्कार करने की अपील की है।
जाह्नवी क्षेत्र पंडा कल्याण महासभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री संजीव झा, सहित अजीत मिश्रा, कौशल घटना को धार्मिक प्रतीक पर प्रहार बताया है। उधर नया गांव से संजीव विधान ने बताया कि प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सुधांशु शेखर उपाध्याय की अध्यक्षता में मैथिल ब्राह्मणों की बैठक हुई। इसमें कुमैठा, मिश्रपुर के आरोपी अजीत चौधरी के घर पूजा पाठ का बहिष्कार करने एवं स्पीडी ट्रायल चलाकर दंडित करने की प्रशासन एवं सरकार से मांग की है। बैठक में हर्षनाथ मिश्र, हेमकांत झा, पशुपति नाथ दीपक, बलवंत झा , हेमकांत झा, पशुपति नाथ दीपक, बलवंत झा आदि ने कहा कि सामंतवाद के चरम दौर में भी ऐसी घटना नहीं हुई।
 वहीं अकबरनगर में अखिल भारतीये मैथिल में ब्राह्मण महासंघ के प्रधान पंडित डॉ. सुबोध कुमार झा की अध्यक्षता में मिथिला कॉलोनी ग्राम में कर्मकांडी ब्राह्मणों की बैठक हुई। बैठक में फुलवरिया, गौरीपुर तिलकपुर, सादपुर, वासुदेवपुर, महेशी, माणिकपुर आदि गांवों के ब्राह्मणों के अलावे पंडित शिव झा, पंडित कैलाश झा आदि ने भाग लिया। बैठक में प्रस्ताव पारित कर गोपालपुर पेट्रोल पंप के मालिक अजीत चौधरी द्वारा पूजा न कराने पर पंडित अविनाश मिश्र उर्फ जैकी का शिखा काटने एवं दु‌र्व्यवहार करने की घोर निन्दा की।