ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अगले लोकसभा चुनावों की कमान कांग्रेस ने राहुल गांधी को दी

कांग्रेस ने 2014 के लोकसभा चुनावों की कमान राहुल गांधी के हाथ सौंप दी है। राहुल गांधी लोकसभा चुनाव की कॉर्डिनेशन कमेटी के प्रमुख बनाए गए हैं। यह समिति चुनाव के लिए प्रत्याशी तय करेगी।
इस कमेटी में छह लोगों के नाम हैं। राहुल गांधी के अलावा कमेटी में
जनार्दन द्विवेदी, अहमद पटेल, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश और मधुसूदन मिस्त्री हैं।
समन्वय समिति के अलावा तीन उपसमितियां बनाई गई हैं। इस समिति में दिग्विजय सिंह को प्रचार का काम जिम्मा सौंपा गया है।
एके एंटनी, वीरप्पा मोइली और मुकुल वासनिक को चुनाव पूर्व गठबंधन करने के लिए काम करने के लिए कहा गया है।
इस नई टीम से यह लगभग तय हो गया है कि राहुल गांधी की टीम में अब सोनिया की टीम ही आ गई है। इस टीम ने सोनिया गांधी को पिछले दो चुनावों में जीत दिलाई थी।
चुनाव से पहले गठबंधन की प्रमुख जिम्मेदारी रक्षा मंत्री एके एंटनी को सौंपी गई है। चुनाव पूर्व गठबंधन उपसमूह का अध्यक्ष एंटनी को बनाकर छह सदस्यीय समिति में वीरप्पा मोइली, मुकुल वासनिक, सुरेश पचौरी और मोहन प्रकाश के साथ-साथ राहुल के करीबी मंत्री जितेंद्र सिंह को रखा गया है। इसी तरह एंटनी की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय घोषणापत्र और सरकारी कार्यक्रम उपसमूह भी गठित किया गया है। इसमें संगठन और सरकार के लोग शामिल किए गए हैं। घोषणापत्र पर अमल और सरकारी कार्यक्रमों की निगरानी वाली इस कमेटी में एंटनी के अलावा पी चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे, आनंद शर्मा, सलमान खुर्शीद, संदीप दीक्षित, अजीत जोगी, रेणुका चौधरी, पीएल पूनिया के साथ विशेष आमंत्रित सदस्य मोहन गोपाल भी होंगे।
इसी तरह संवाद और प्रचार उप समूह का जिम्मा कांग्रेस में सबसे मुखर नेता दिग्विजय सिंह को सौंपा गया है। दिग्विजय के अलावा इस सात सदस्यीय उप समूह में पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी, मौजूदा सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी, राजीव शुक्ला के साथ-साथ दीपेंद्र हुड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और भक्त चरणदास को जगह दी गई है। जनार्दन द्विवेदी के मुताबिक, संवाद बैठक में हुए विमर्श के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष ने ये फैसले लिए हैं।