सेल्यूलर कंपनियों की स्कीम का कल नहीं मिलेगा लाभ
'लम्हा-लम्हा जिंदगी गुजर जाएगी, एक दिन बाद दीपावली आएगी, अभी से दे दीजिए बधाई वरना जेब ढीली हो जाएगी।'
यार-मित्र, रिश्तेदार या फिर अपने बॉस को दीपावली के शुभकामना संदेश देने के लिए 13 नवंबर का इंतजार करने की बजाय सोमवार को ही एसएमएस कर दें अन्यथा जेब पर बोझ बढ़ेगा। यही बात
फ्री कॉल सर्विस पर भी लागू होती है। सेल्यूलर कंपनियों की ऐसे मौकों पर धोखा देने की आदत जान चुके लोगों ने रविवार से ही दीपावली की बधाई का एसएमएस शुरू कर दिया है।
दीपावली जैसे शुभ अवसर को भुनाने में सेल्यूलर कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। अपनी सभी फ्री सेवा एवं स्कीम के तहत मिलने वाले वाउचर पर सेल्यूलर कंपनियों ने मंगलवार को रोक लगा रखी है। यानी आपने एसएमएस के लिए कोई स्कीम वाला वाउचर ले रखा है तो वह दीपावली के दिन काम नहीं करेगा।
बीएसएनएल समेत लगभग सभी निजी सेल्यूलर कंपनियों ने 13 नवंबर को 'ब्लैक डे' घोषित कर रखा है। दूरसंचार नियामक आयोग की गाइडलाइन के तहत सेल्यूलर कंपनियां वर्ष में पांच दिन अपनी सभी फ्री सर्विसों पर रोक लगा सकती हैं। सभी कंपनियों को मालूम है कि विशेष पर्व पर बड़ी संख्या में लोग एसएमएस के जरिए व एक दूसरे को कॉल कर बधाई देते हैं। ऐसे मौके को भुनाने के लिए हर दिन उपभोक्ता को लुभावने संदेश भेजने वाली कंपनियां भी इसे कैश करने से पीछे नहीं हटती हैं।
इंटरनेट पर चालू रहेगी फ्री सर्विस
वे टू एसएमएस डाट काम समेत तमाम मैसेजिंग से संबंधित वेबसाइटो पर दीपावली के दिन भी आप ढेरों एसएमएस अपने लोगों को भेज सकते हैं वह भी मुफ्त में। शर्त यह कि आपका ई-मेल आईडी हो और इंटरनेटयुक्त कंप्यूटर। आजकल तमाम वेबसाइट मोबाइल पर फ्री एसएमएस की सर्विस मुहैया करा रही है।
'लम्हा-लम्हा जिंदगी गुजर जाएगी, एक दिन बाद दीपावली आएगी, अभी से दे दीजिए बधाई वरना जेब ढीली हो जाएगी।'
यार-मित्र, रिश्तेदार या फिर अपने बॉस को दीपावली के शुभकामना संदेश देने के लिए 13 नवंबर का इंतजार करने की बजाय सोमवार को ही एसएमएस कर दें अन्यथा जेब पर बोझ बढ़ेगा। यही बात
फ्री कॉल सर्विस पर भी लागू होती है। सेल्यूलर कंपनियों की ऐसे मौकों पर धोखा देने की आदत जान चुके लोगों ने रविवार से ही दीपावली की बधाई का एसएमएस शुरू कर दिया है।
दीपावली जैसे शुभ अवसर को भुनाने में सेल्यूलर कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। अपनी सभी फ्री सेवा एवं स्कीम के तहत मिलने वाले वाउचर पर सेल्यूलर कंपनियों ने मंगलवार को रोक लगा रखी है। यानी आपने एसएमएस के लिए कोई स्कीम वाला वाउचर ले रखा है तो वह दीपावली के दिन काम नहीं करेगा।
बीएसएनएल समेत लगभग सभी निजी सेल्यूलर कंपनियों ने 13 नवंबर को 'ब्लैक डे' घोषित कर रखा है। दूरसंचार नियामक आयोग की गाइडलाइन के तहत सेल्यूलर कंपनियां वर्ष में पांच दिन अपनी सभी फ्री सर्विसों पर रोक लगा सकती हैं। सभी कंपनियों को मालूम है कि विशेष पर्व पर बड़ी संख्या में लोग एसएमएस के जरिए व एक दूसरे को कॉल कर बधाई देते हैं। ऐसे मौके को भुनाने के लिए हर दिन उपभोक्ता को लुभावने संदेश भेजने वाली कंपनियां भी इसे कैश करने से पीछे नहीं हटती हैं।
इंटरनेट पर चालू रहेगी फ्री सर्विस
वे टू एसएमएस डाट काम समेत तमाम मैसेजिंग से संबंधित वेबसाइटो पर दीपावली के दिन भी आप ढेरों एसएमएस अपने लोगों को भेज सकते हैं वह भी मुफ्त में। शर्त यह कि आपका ई-मेल आईडी हो और इंटरनेटयुक्त कंप्यूटर। आजकल तमाम वेबसाइट मोबाइल पर फ्री एसएमएस की सर्विस मुहैया करा रही है।