ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रणब मुखर्जी ने लांच किया आकाश-दो

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को यहां राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के मौके पर आकाश-दो टैबलेट को लांच किया।
देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद की जयंती पर विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में श्री मुखर्जी ने विश्व में सबसे सस्ते छात्रोपयोगी टैबलेट को लांच किया, जो भारतीय छात्रों को 1132 रुपए में मिलेगा। इस मौके पर मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरुर, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री
जितिन प्रसाद तथा यूनेस्को की महानिदेशक इरिना बोकोवा और यूनेस्को में भारत के प्रतिनिधि डॉ. कर्ण सिंह भी मौजूद थे।
आकाश-दो का निर्माण डाटाविंड कंपनी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई के लिए किया है। डाटाविंड पहले चरण में 1 लाख आकाश दो टैबलेट आईआईटी मुंबई को प्रदान करेगी जिसे इंजीनियरिंग कालेजों एवं विश्वविद्यालयों में वितरित किया जाएगा। आकाश-दो का बाजार संस्करण यूबीसमेट-7 सीआई के नाम से आम ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस टैबलेट के लांच का ऑनलाइन वीडियो देश के 240 कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों के छात्रों ने देखा।   
आकाश-दो की खूबियां
7 इंच की स्क्रीन
एंड्रायड 4.0
मेमोरी 4 जीबी
512 एमबी रैम
बैटरी बैकअप 4 घंटे
प्रोसेसर एक जीएचजेड