ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

टच करने पर सुनंदा पुष्‍कर ने कांग्रेस कार्यकर्ता को थप्‍पड़ मारा

प्रेम संबंध को लेकर खासा चर्चा में रहे और दो दिन पूर्व ही फिर से कैबिनेट मंत्री शशि थरूर और उनकी पत्‍नी सुनंदा पुष्‍कर एक बार फिर विवादों में घिर गईं हैं। इस बार थरूर अपनी करतूत से नहीं बल्कि सुनंदा की करतूत से हेडलाइन बने हैं। शशि थरूर की पत्‍नी सुनंदा पुष्‍कर ने कांग्रेस कार्यकर्ता को थप्‍पड़ मार दिया।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शशि थरूर और उनकी पत्‍नी सुनंदा पुष्‍कर सोमवार को त्रिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पहुंचे। दोनों के स्‍वागत के लिये कांग्रेस कार्यकर्ता भी भारी संख्‍या में एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
भीड़ के बीच से निकलते हुए अचानक सुनंदा पुष्‍कर ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता को थप्‍पड़ मारना शुरु कर दिया और आरोप लगाया कि वो उन्‍हें अजीब तरह से टच कर रहा था। इतना ही नहीं उन्‍होंने कांग्रेस कार्यकर्ता को दोबारा थप्‍पड़ मारना शुरु कर दिया। मालूम हो कि सोमवार को ही गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शशि थरूर पर व्‍यंग कसते हुए कहा था कि उनकी गर्लफ्रेंड 50 करोड़ की हैं। मालूम हो कि हिमाचल प्रदेश में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि कांग्रेसी नेता तो 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड रखते हैं।