ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अब मोबाइल से नियंत्रित होने वाला बल्ब तैयार

लंदन। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा बल्ब बनाया है जिसे मोबाइल फोन के जरिये नियंत्रित किया जा सकेगा। दावा है कि यह परंपरागत बल्ब के मुकाबले केवल 20 फीसद ऊर्जा की ही खपत करता है।
खास बात यह है कि इस अति आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कहीं भी
किया जा सकता है। 'ह्यू' नाम के इस बल्ब को ब्राडबैंड नेटवर्क से जोड़ा गया है। ब्राडबैंड से जुड़ा होने के कारण इसे पूरी दुनिया में कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अपने मोबाइल के माध्यम से उपभोक्ता बल्ब की रोशनी को कम और ज्यादा भी कर सकता है। यह रिपेार्ट द टेलीग्राफ में प्रकाशित की गई है। बल्ब की कीमत 179 पाउंड रखी गई है जिसमें ब्राडबैंड कनेक्शन उपकरण और तीन बल्ब शामिल हैं। यह बल्ब एप्पल के स्टोर पर मौजूद है।