मनरेगा कार्यक्रम के संशोधित रुप के लागू होने से अब मनरेगा का लाभ घर घर पहुंचेगा। जिसे लेकर शुक्रवार को नवगछिया प्रखंड कार्यालय में सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव और पंचायत रोजगार सेवकों की एक कार्यशाला भी आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने की। जिसमें अमित कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी नवगछिया द्वारा सभी को मनरेगा के नये स्वरुप की सफलता के लिये प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बताया गया कि ३० अक्तुबर को सभी ग्राम पंचायत कार्यकारिणी की बैठक कर सभी वार्ड सदस्यों को पुरी जानकारी दी जायेगी। जिसके तहत निजी और वास की जमीन पर भी मनरेगा का कार्य कराने की योजना का चयन कर स्वीकृत किया जा सकेगा।
इस योजना की सफलता के लिये ३१ अक्टूबर से १७ नवंबर तक पंचायतों के सभी वार्डों में वार्ड सभा का आयोजन वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में होगा। जिसके तहत निजी और बसोवास की जमीन पर मनरेगा के तहत कई योजनाओं को लिया जायेगा। जिसकी स्वीकृति २२ नवंबर को पंचायत में ग्राम सभा के दौरान की जायेगी।
इस प्रशिक्षण के दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मनरेगा की नयी योजनाओं के तहत फार्म पर खोदा गया पोखर( खेत पोखरी), सिंचाई की निजी सुविधा के लिये कूप का निर्माण, बागवानी, वृक्षारोपण, खेत बांध, भूमि विकास का उपबंध, कृषि संबंधित अन्य कार्य, कम्पोस्ट खाद, वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण, पशुपालन के तहत कुक्कुट आश्रय स्थल, बकरी आश्रय स्थल का निर्माण, मवेशियों के लिये पक्का फर्श इत्यादि के निर्माण के प्रस्ताव नियमानुकुल स्वीकृत किये जायेंगे।
इस योजना की सफलता के लिये ३१ अक्टूबर से १७ नवंबर तक पंचायतों के सभी वार्डों में वार्ड सभा का आयोजन वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में होगा। जिसके तहत निजी और बसोवास की जमीन पर मनरेगा के तहत कई योजनाओं को लिया जायेगा। जिसकी स्वीकृति २२ नवंबर को पंचायत में ग्राम सभा के दौरान की जायेगी।
इस प्रशिक्षण के दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मनरेगा की नयी योजनाओं के तहत फार्म पर खोदा गया पोखर( खेत पोखरी), सिंचाई की निजी सुविधा के लिये कूप का निर्माण, बागवानी, वृक्षारोपण, खेत बांध, भूमि विकास का उपबंध, कृषि संबंधित अन्य कार्य, कम्पोस्ट खाद, वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण, पशुपालन के तहत कुक्कुट आश्रय स्थल, बकरी आश्रय स्थल का निर्माण, मवेशियों के लिये पक्का फर्श इत्यादि के निर्माण के प्रस्ताव नियमानुकुल स्वीकृत किये जायेंगे।