ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेल राज्यमंत्री का कटिहार आगमन आज

रेल राज्यमंत्री केएच. मुनियप्पा के शनिवार को कटिहार आगमन को लेकर शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष पूनम पासवान की अध्यक्षता में एक स्थानीय होटल में आयोजित की गई। बैठक में मंत्री के स्वागत को लेकर तैयारी की समीक्षा की गयी।
जिला महासचिव प्रेम राय के अनुसार मंत्री के आगमन को लेकर जिले में अनेक
तोरणद्वार बनाए गए है। मंत्री श्री मुनियप्पा जिले में स्थापित देश के महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होटल प्रेम पाराडाइज के सभागार में बैठक करेंगे। बताया गया कि संध्या पांच बजे कटिहार रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या एक पर मंत्री द्वारा तत्काल आरक्षण टिकट काउंटर के लोकार्पण का कार्यक्रम निर्धारित है। बैठक में नरेश यादव, नवीन झा, खगेश सिंह, उमेश सिंह, अल्तमश दिवान, विश्वनाथ साह, सिकंदर मंडल, दिलीप यादव, शिव गोपाल पांडे, मनीष कुमार, ठाकुर संजय सिंह, गौरव कुमार, योगेन्द्र यादव, अजय साह, देव नारायण पोद्दार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।