ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अज्ञात युवती की पहचान में जारी है शह और मात का खेल

नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र में १० जुलाई को मिली एक अज्ञात युवती की लाश की पहचान को लेकर उसके प्रेमी और परिजन के बीच शह और मात का खेल पिछले कई दिनों से जारी है। जिसके बीच नवगछिया पुलिस भी अपने अनसुलझे मामले को सुलझाने के प्रयास में परेशान नजर आ रही है।  जिसे लेकर वह उसके तथाकथित प्रेमी रवि के बताये बयान के आधार पर खाक छान रही है। जिसमें मामला कभी सच्चा तो कभी झूठा प्रतीत होता है।
शव की तस्वीर को देख सम्भावित मधु कुमारी के बहनोई के पिता दिनेश महतो ने पहचानने से इंकार कर दिया। शुक्रवार को वे पुलिस नवगछिया पुलिस के बुलाने पर खगडि़या जिला के गोगरी स्थित अपने घर से आए थे। मधु के प्रेमी रवि कुमार ने मृत युवती
को ही अपनी प्रेमिका बताकर इस मामले में रोचक मोड़ ला दिया है और मधु के बहनोई धर्मेद्र एवं परिजनों पर कई आरोप लगाया है।
इधर, नवगछिया थाना में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने दिनेश महतो से पूछताछ किया। मृत लड़की के फोटो दिखाकर पहचानने को कहा गया। दिनेश महतो ने फोटो देखकर बताया कि यह मृत लड़की की तस्वीर पुत्र के साली मधु कुमारी की नहीं है। हमलोगों का पुत्र के ससुराल कम आना जाना होता है। उस विवाह में दोनों परिवार की सहमति नहीं है। इसलिए धर्मेन्द्र के ससुराल हमलोगों का जाना आना नहीं होता है। मधु कुमारी इस समय कहां है इस बारे में हमें जानकारी नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें दिल्ली से अपने पुत्र धर्मेन्द्र को बुलाने के लिए आठ दिन का समय दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया इस संबंध में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मामले की जांच चल रही है।