शव की तस्वीर को देख सम्भावित मधु कुमारी के बहनोई के पिता दिनेश महतो ने पहचानने से इंकार कर दिया। शुक्रवार को वे पुलिस नवगछिया पुलिस के बुलाने पर खगडि़या जिला के गोगरी स्थित अपने घर से आए थे। मधु के प्रेमी रवि कुमार ने मृत युवती
को ही अपनी प्रेमिका बताकर इस मामले में रोचक मोड़ ला दिया है और मधु के बहनोई धर्मेद्र एवं परिजनों पर कई आरोप लगाया है।
इधर, नवगछिया थाना में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने दिनेश महतो से पूछताछ किया। मृत लड़की के फोटो दिखाकर पहचानने को कहा गया। दिनेश महतो ने फोटो देखकर बताया कि यह मृत लड़की की तस्वीर पुत्र के साली मधु कुमारी की नहीं है। हमलोगों का पुत्र के ससुराल कम आना जाना होता है। उस विवाह में दोनों परिवार की सहमति नहीं है। इसलिए धर्मेन्द्र के ससुराल हमलोगों का जाना आना नहीं होता है। मधु कुमारी इस समय कहां है इस बारे में हमें जानकारी नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें दिल्ली से अपने पुत्र धर्मेन्द्र को बुलाने के लिए आठ दिन का समय दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया इस संबंध में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मामले की जांच चल रही है।