ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

यादव जी में मालती के किरदार को निभा रही है पटना की पूजा वर्मा



"प्रीत ना जाने कोनो रीत," "जय हो पड़ोसन", "पिरितिया टूटे ना", "स्वर्ग जैसन अंगना हमार" जैसी आधा दर्जन भोजपूरी तथा खुरलोची (मैथिली) जैसी फ़िल्मों के अलावा पचास से ज्यादा एलबम और दो डोकोमैन्ट्री फ़िल्मों में अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली पटना की पूजा वर्मा इस समय "यादव जी" फिल्म में मालती के किरदार को निभा रही है।

यादव जी फिल्म में राम प्रताप की पत्नी है मालती। राम प्रताप मेन हीरो धर्मेश के बड़े भाई हैं। इस फिल्म की कहानी में गुन्डों द्वारा राम प्रताप को काफी धमकाया जाता है। गुन्डों द्वारा राम प्रताप को जान से मारने के प्रयास के दौरान मालती हस्तक्षेप कर एक बार बचा भी लेती है। फिर भी अंततः राम प्रताप की
हत्या हो जाती है। इसके बाद शुरु हो जाता है मालती का विधवा का जीवन।

पटना की पूजा वर्मा बताती है कि उसकी एक फिल्म "प्रेम विद्रोही" भी जल्द आने वाली है। जिसकी शुटिंग अभी लखनऊ में चल रही है। इसके बावजूद "यादव जी" की शूटिंग के दौरान नवगछिया में ज्यादा खुश हैं। जिसका कारण यहां का माहौल काफी अच्छा है।