ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ करेंगे प्रपत्र ८ की तैयारी

मतदाता सूची में अपेक्षित सुधार तथा सौ प्रतिशत फोटो युक्त करने के लिये २० और २१ अक्टुबर को सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ मौजुद रहेंगे। जो मौके पर विशेष रुप से प्रपत्र ८ क संकलन करेंगे। ताकि ३१ अक्टूबर तक मतदाता सूची को सौ प्रतिशत फोटो युक्त किया जा स्केगा। यह जानकारी इस्माईलपुर के बीडीओ एसएम परवेज कादरी ने दी।