नवरात्र के मौके पर नवगछिया अनुमंडल अन्तर्गत तेतरी दुर्गा स्थान परिसर में शनिवार की शाम माता का जागरण महोत्सव आयोजित होगा। जो अर्जुन मेमोरियल ट्रस्ट भागलपुर के द्वारा एक शाम माता के नाम कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया है। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम होंगे। यह जानकारी ट्रस्ट के सचिव राजीव रंजन तथा कार्यक्रम के स्वागतकर्ता संजीव कुमार और डा० वीरेन्द्र कुमार झा ने दी।