ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सेल टैक्स अधिकारियों को झेलना पड़ा आक्रोश

कटिहार में बुधवार को वाणिज्यकर के अधिकारियों को लोगों का आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों के गुस्से के कारण इन अधिकारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार कटिहार अंचल के वाणिज्यकर उपायुक्त अयोध्या पासवान सहित अन्य अधिकारी बुधवार की अपराह्न स्थानीय मंगलबाजार स्थित श्यामा टॉकिज गली में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच के लिए पहुंचे। इस दौरान इन
अधिकारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। भीड़ इस कदर उत्तेजित थी कि इन सभी अधिकारियों को वहां से बैरंग लौट जाना पड़ा। विरोध जता रहे कुछ लोगों का आरोप था कि अवैध राशि की मांग की जा रही है। उधर वाणिज्यकर के उपायुक्त श्री पासवान ने बताया कि गैर निबंधित प्रतिष्ठानों के जांच के दौरान कुछ लोगों ने अनावश्यक विरोध कर कार्य में बाधा उत्पन्न की। बहरहाल इस संबंध में फौरन कोई कार्रवाई नहीं करने की जानकारी देते हुए श्री पासवान ने बताया कि अंचल के संयुक्त आयुक्त के कटिहार लौटने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।