अधिकार यात्रा के दौरान
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की औरंगाबाद में हुई सभा के बाद कुछ लोगों ने
गुस्सा दिखाते हुए वहां लगे होर्डिंग्स फाड़कर आग लगा दी। पुलिस सूत्रों
ने बताया कि अनुग्रह नारायण स्टेडियम में नीतीश कुमार की सभा के बाद उनके
वाहनों का काफिला गुजरने के बाद विरोध स्वरुप, अनुबंधित शिक्षकों सहित कुछ
अन्य संगठनों के लोगों ने शहर के रमेश चौक पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के
अधिकार यात्रा के बैनर और होर्डिंग फाड़कर फूंक दिए।
उन्होंने कहा कि नाराज लोगों ने सड़क पर लगे अवरोधकों को भी हटा दिया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और मामले को शांत कराया। प्रदर्शनकारियों में अनुबंधित शिक्षक और विभिन्न संगठनों के लोग शामिल थे, जो अपनी विभिन्न शिकायतों को लेकर आक्रोश व्यक्त कर रहे थे।
अपनी सभा से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्किट हाउस में अनुबंधित शिक्षकों के शिष्टमंडल से मुलाकात कर वेतन बढ़ोतरी की उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का भरोसा भी दिया था। बहरहाल, पुलिस अधीक्षक दलजीत सिंह ने बताया कि शहर में शांति और कानून व्यवस्था स्थापित है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
अधिकार यात्रा के बैनर और होर्डिंग फाड़कर फूंक दिए।
उन्होंने कहा कि नाराज लोगों ने सड़क पर लगे अवरोधकों को भी हटा दिया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और मामले को शांत कराया। प्रदर्शनकारियों में अनुबंधित शिक्षक और विभिन्न संगठनों के लोग शामिल थे, जो अपनी विभिन्न शिकायतों को लेकर आक्रोश व्यक्त कर रहे थे।
अपनी सभा से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्किट हाउस में अनुबंधित शिक्षकों के शिष्टमंडल से मुलाकात कर वेतन बढ़ोतरी की उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का भरोसा भी दिया था। बहरहाल, पुलिस अधीक्षक दलजीत सिंह ने बताया कि शहर में शांति और कानून व्यवस्था स्थापित है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।