नवगछिया सहित सूबे के कई जिलों में अवस्थित अदालतों में फ्रैकिंग मशीन लगाने के लिए जगह
की व्यवस्था जिला जज करेंगे। पटना हाईकोर्ट ने बुधवार को उन जिला जजों को
जगह मुहैया कराने का निर्देश दिया, जिन अदालतों में जगह की कमी के चलते
फ्रैकिंग मशीन काम नहीं कर रही है।
न्यायाधीश टी मीना कुमारी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने रजिस्ट्रार जेनरल को हस्तक्षेप कर जिला जजों से उपयुक्त जगह दिलाने को कहा है। इस पर सुनवाई के क्रम में कहा गया कि राज्य के कुल 56 न्यायिक जिलों में से 46 में स्टांप बिक्री के लिए फ्रैकिंग मशीन लग चुकी है। झंझारपुर, मंझौल, बेनीपुर, बिरौल एवं नवगछिया में अब तक जगह नहीं मिल पाई है। मालूम हो कि जाली स्टांप टिकटों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए फ्रैकिंग मशीनें लगायी गई हैं। वहीं दूसरी ओर हाईकोर्ट में केवल दो फ्रैकिंग मशीनों के कार्य से स्टांप खरीद में बुधवार को मारामारी की स्थिति देखी गयी।
न्यायाधीश टी मीना कुमारी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने रजिस्ट्रार जेनरल को हस्तक्षेप कर जिला जजों से उपयुक्त जगह दिलाने को कहा है। इस पर सुनवाई के क्रम में कहा गया कि राज्य के कुल 56 न्यायिक जिलों में से 46 में स्टांप बिक्री के लिए फ्रैकिंग मशीन लग चुकी है। झंझारपुर, मंझौल, बेनीपुर, बिरौल एवं नवगछिया में अब तक जगह नहीं मिल पाई है। मालूम हो कि जाली स्टांप टिकटों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए फ्रैकिंग मशीनें लगायी गई हैं। वहीं दूसरी ओर हाईकोर्ट में केवल दो फ्रैकिंग मशीनों के कार्य से स्टांप खरीद में बुधवार को मारामारी की स्थिति देखी गयी।