भागलपुर की मारवाड़ी पाठशाला में इस बार शौकत अली के बनाए हवा महल में मां
जगदंबे दरबार लगेगा जहां माता की पूजा भी होगी। इसकी तैयारी जोर शोर से जारी है। जयपुर के राजसी पैलेस हवा महल का ढांचा बनकर तैयार
हो चुका है।
शौकत अली गिरीडीह से हैं जो भागलपुर में पिछले पंद्रह सालों से युबक संघ के लिए पंडाल का निर्माण करते आ रहे हैं। हवा महल के मॉडल पर बनाए जा रहे पंडाल में सवा दो लाख रुपये का खर्च आ रहा है। पूरे गुलाबी रंग के कपड़े से सजेगा हवा महल। गौरतलब है कि शहर में पंडाल की संस्कृति जुबक संघ ने ही लाई थी। यहां मैसूर पैलेस से लेकर अक्षरधाम तक का पंडाल पहले बन चुका है।
शौकत अली गिरीडीह से हैं जो भागलपुर में पिछले पंद्रह सालों से युबक संघ के लिए पंडाल का निर्माण करते आ रहे हैं। हवा महल के मॉडल पर बनाए जा रहे पंडाल में सवा दो लाख रुपये का खर्च आ रहा है। पूरे गुलाबी रंग के कपड़े से सजेगा हवा महल। गौरतलब है कि शहर में पंडाल की संस्कृति जुबक संघ ने ही लाई थी। यहां मैसूर पैलेस से लेकर अक्षरधाम तक का पंडाल पहले बन चुका है।