मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खगड़िया आगमन को लेकर बेगूसराय सीमा से नवगछिया सीमा तक राष्ट्रीय उच्च पथ 31 के किनारे अवस्थित प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों को चकाचक किया जा रहा है। इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे विद्यालयों को बीस-बीस हजार रूपये दिए गये हैं। विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि हरहाल में दो दिनों में विद्यालयों को रंग-रोगन के साथ भवन की मरम्मती को पूरी कर ली जाय। इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजीत सिंह के अनुसार ऐसे सभी विद्यालय प्रधानों को चौकस किया गया है। उन्हें बीस-बीस हजार रूपये विद्यालय विकास एवं टीएलएम, मरम्मती आदि पर खर्च करने को लेकर उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि करीब साढ़े चार सौ विद्यालय के प्रधानों को राशि निर्गत की गई है। प्रधानों को कहा गया है कि वे नामांकित बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ-साथ एमडीएम के तहत मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने में लापरवाही नहीं बरते। इसको लेकर विभाग द्वारा तीन वाहनों की व्यवस्था की गई है। तीनो वाहनों पर अलग-अलग टीम को विद्यालयों में चल रहे विकास कार्यो के निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है।