ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में उचक्के ने उडाये पैतालीस हजार रुपये


इनदिनों नवगछिया बाजार में उचक्के काफी सक्रीय देखे जा रहे हैं। जिनके मुकाबले पुलिस सुस्त साबित हो रही है। ख़ास कर बैंक चौक, दुर्गा स्थान चौक, पुरानी सब्जी पट्टी, स्टेशन रोड में उचक्के ज्यादा सक्रीय देखे जा रहे है।
उचक्कों की बढ़ती सक्रियता के कारण सोमवार को  दुर्गा स्थान चौक  पर  एक युवक के थैले से पैतालीस हजार रुपये तथा बैंक पासबुक गायब कर दिया गया। जो कुछ ही समय पहले भारतीय स्टेट बैंक से निकाल कर युवक घर जाने से पहले सब्जी खरीदने लगा था। जानकारी के अनुसार उक्त युवक अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के ड्राइवर मुनेश्वर पासवान का बेटा था। जो किसी से आवश्यक कार्य हेतु कर्ज के रूप में लिया था। जिसने बैंक से निकासी करने के लिए चेक दिया था।
भारतीय स्टेट बैंक के नवगछिया शाखा प्रबंधक मनोज कुमार बताते हैं कि बैंक में उचक्के प्रवेश नहीं करते हैं। हमारे बैंक में जगह जगह कैमरे लगे हुए हैं। जो हमेशा चालु रहते हैं। हमारी शाखा के सामने एचडीएफसी बैंक तथा एक्सिस बैंक की भी शाखा है। उचक्के बाहर ही अपना शिकार तय कर सकते हैं। जो सही जगह मिलते ही अपना काम कर लेते हैं। चार दिन पहले भी एक महिला ने कुछ रुपये निकाले थे। जिसने आकर बताया कि खर्च करने के बाद शेष छह हजार रुपये रास्ते में गायब हो गए।
नवगछिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आज के मामले की सूचना एसडीओ साहब ने दी है। मामले की छानबीन के लिए टाइगर मोबाइल पुलिस को लगा दिया है।