ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रखंड के जनता दरबार में रहेंगे एसडीओ व डीसीएलआर

भागलपुर के जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने प्रखंडों में प्रत्येक मंगलवार को लगने वाले जनता दरबार में अनुमंडल पदाधिकारियों और भूमि सुधार उप समाहर्ताओं को सशरीर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।

जिला पदाधिकारी सोमवार को अपने कक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समन्वय की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आयुक्त के जनता दरबार से प्राप्त 78 आवेदनों में से 60 आवेदनों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। न्यायालय वाद से संबंधित पूर्व से लंबित लगभग 650 मामलों में से मात्र 37 लंबित रह गए हैं। इन मामलों में शीघ्र यथोचित कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। सभी पदाधिकारियों द्वारा दिए गए क्षेत्र जांच से संबंधित जांच प्रतिवेदन जिला गोपनीय शाखा में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को सप्ताह में एक बार संबंधित प्रखंड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। किए गए निरीक्षण की समीक्षा जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक सप्ताह की जाएगी। सभी पदाधिकारियों को आगामी दो महीने का अग्रिम क्षेत्र भ्रमण रिपोर्ट तैयार कर समर्पित करने को कहा गया। बैठक में नगर आयुक्त बिहारी दास, सिविल सर्जन डॉ. उदयशंकर चौधरी, निदेशक डीआरडीए सहित अन्य पदाधिकारी थे।