ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अपने शहर की बेटी को केबीसी की हाट शीट पर देख बाग बाग हुए भागलपुर वासी

कौन बनेगा करोड्पति जैसे प्रमुख टीवी प्रोग्राम में रविवार को बिहार भागलपुर के भीखनपुर की रहने वाली अंशु प्रभा ने युवा प्रतिभा का लाजवाब नमूना पेश किया। जिसे केबीसी की हाट शीट पर देख भागलपुर वासी के साथ साथ नवगछिया, कहलगांव, सुल्तानगंज और जमालपुर के लोगों के भी दिल बाग बाग हो गये । अंशु का खेल इस दिन भले ही पूरा नहीं हुआ, मगर बिग बी का दिल जरूर जीत लिया।
हॉट सीट पर भागलपुर की बेटी अंशु प्रभा ने बैठ कर सदी के महानायक को पूरी बेबाकी से अपनी व्यथा सुनायी।
बातों ही बातों में उन्होंने कैमरामैन की शिकायत भी बिग बी के सामने दर्ज करा दी। उन्होंने कहा कि सर, मुझे कैमरामैन से शिकायत है। क्योंकि शूटिंग के बाद आपको जिस तरह टीवी या फिल्मों में दिखाया जाता है, उससे कहीं अधिक सुंदर आप हकीकत में लगते हैं।
बातचीत और परिचय का दौर खत्म होने के बाद अमिताभ ने अंशु से कहा कि अब बीते समय को भूल आज के खेल पर ध्यान दीजिए। उन्हें केबीसी के नियम व तौर-तरीके बताये गये और उसके बाद शुरू हुआ प्रश्नों का सिलसिला। छह सवालों का सही जवाब देकर अंशु ने आज एक लाख साठ हजार रुपये जीत लिये। यहां तक पहुंचने में उन्होंने अपने तीन लाइफ लाइन (ऑडियेंस पोल, फोन ऑफ फ्रेंड व एक्सपर्ट एडवाइज) खो दिये हैं। आगे का खेल 21 सितंबर को प्रसारित किया जायेगा।
बिग बी अंशु के हसीन जुल्फ के ऐसे कायल हुए कि उसकी घने जुल्फ की तुलना जया बच्चन के जुल्फ से कर दी। जहां अंशु ने अपने बचपन की यादों को भी ताजा किया । हॉट सीट पर पहले ही सवाल पर वो नर्वस हो गई और देर तक खेलती रही। इस शो के दौरान बिग बी ने अंशु की मम्मी सुनयना सिन्हा, भाई आदित्य नाथ एवं ओम प्रणव से भी परिचय कराया। इस बहुचर्चित शो को देखने के लिये पूरे भागलपुर शहर के अलावा नवगछिया, कहलगांव, सुल्तानगंज और जमालपुर में काफ़ी उत्सुकता देखी गयी। जहां यह शो छुट नहीं जाये, इसके लिये उपरोक्त शहर के लोग पहले से ही अपने सारे कामों को पुरा कर शो के शुरु होने का इंतजार करने लगे थे। साथ ही भगवान से यह भी मना रहे थे कि बिजली जरुर साथ निभाये। हुआ भी ऎसा ही जहां बिजली ने भी साथ निभाया।