ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हिन्दी दिवस पखवाडा पर हुई परिचर्चा और कवि सम्मेलन

हिन्दी दिवस पखवाडा के मौके पर रविवार को नवगछिया स्थित बाल भारती स्कूल परिसर में परिचर्चा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारतीय साहित्य संगम के तत्वावधान में डा० छेदी साह द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें भाषायी एकता या राष्ट्र भाषा एवं राष्ट्रीय एकता विषय पर परिचर्चा की गयी। इसके साथ ही कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिससे पहले कवि बैरिस्टर प्रसाद सिंह द्वारा लिखित प्रभा नामक कविता संकलन पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
नवगछिया के प्रमुख समाजसेवी हुलाष चंद‌ रुंगटा ने इस आयोजन का उद्घ‌ाटन दीप प्ररज्वलित कर किया। जहां मुख्य अतिथि पवन सराफ थे। इस मौके पर कवि सम्मेलन का संचालन कवि विनय कुमार दर्शन ने किया। जहां बैरिस्टर प्रसाद सिंह, श्याम नारायण तूफान, जय प्रकाश जयी, संजय भागलपुरी, मीरा झा, उलुपी झा, राजेश कानोडिया इत्यादि ने हिन्दी के विकास से जुडी कविताओं की प्रस्तुति दी।
मौके पर नवगछिया समाचार के संपादक राजेश कानोडिया ने बैरिस्टर प्रसाद सिंह, श्याम नारायण तूफान, जय प्रकाश जयी को शिल्ड प्रदान कराया।