ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ड्रेजिंग से नहीं मुड़ेगी गंगा की धारा : डीएम

भागलपुर के जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने कहा है कि गंगा नदी की धारा को मोड़ने के लिए ड्रेजिंग कार्य नहीं कराया जा रहा है। यह कार्य तो नवगछिया अनुमंडल के राघोपुर कटाव स्थल पर पानी के बहाव का दबाव 10 से 15 फीसद को कम करने के लिये किया जाना है। जहां अब तक चर्चा रही है कि ड्रेजिंग का कार्य गंगा नदी की धारा को मोड़ने के लिए किया जा रहा है पर गुरुवार को जिला प्रशासन ने अपनी नीति स्पष्ट कर दी है।

जिला मुख्याल‌य की एक बैठक में अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी विशेषज्ञ ने बताया कि ड्रेजिंग कार्य का उद्देश्य राघोपुर कटाव स्थल पर पानी के बहाव का दबाव 10 से 15 फीसद को कम करना है न कि गंगा की धारा को मोड़ना। राघोपुर में बहाव का दबाव कम करके स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए ड्रेजिंग का कार्य कराया जा रहा है। डीएम ने अपर समाहर्ता प्रभात कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक दल का गठन किया है। दल में अंतरदेशीय राष्ट्रीय जलमार्ग के तकनीकी विशेषज्ञ, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के अभियंता भी रहेंगे। दल ड्रेजिंग स्थल का भ्रमण करेगा तथा स्थानीय लोगों का सुझाव लेगा।


फिलहाल विवादित स्थल पर ड्रेजिंग कार्य बंद रखने का निर्णय लिया गया है। दल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व हुई बैठक में ग्रामीणों ने उत्पन्न होने वाली समस्या की जानकारी दी और सुझाव दिया। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक केएस अनुपम, पुलिस अधीक्षक नवगछिया आनंद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त गजानन मिश्र, अपर समाहर्ता प्रभात कुमार सिन्हा, एसडीओ सदर सुनील कुमार, नवगछिया एसडीओ सुशील कुमार, डीसीएलआर राशिद हुसैन और संजय कुमार, नाथनगर के सीओ तरुण कुमार केशरी तथा नाथनगर के पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल थे।