रेल पुलिस अधीक्षक कटिहार डा० सुकन पासवान द्वारा बहुचर्चित रेल थाना नवगछिया की कमान
अब रामेश्वर सिंह को सौंपी गयी है। जो कटिहार में पदस्थापित थे । इस समय करीब डेढ माह से नवगछिया में ही प्रतिनियुक्त हैं। अब उन्हें ही नवगछिया रेल थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। जहां पुर्व रेल थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह के तबादले के बाद से दो माह में अब तक तीन थानाध्यक्ष निलंबित किये जा चुके हैं।
