नवगछिया बाजार में सरे आम एक शराबी द्वारा टाईगर पुलिस की पिटाई से आम लोगों में शराबियों का खौफ पैदा हो गया है। जहां आम लोग अब तक पुलिस के भरोसे अपने को सुरक्षित मानते थे। वहीं पुलिस की इतनी दुर्गति देख अब आम लोगों का भरोसा नवगछिया पुलिस पर से पूरी तरह से उठ गया है। सबसे चिंतनीय स्थिति तो यह रही कि आम आदमी की बात छोड़ दें, अपने पुलिस कर्मी की सुरक्षा में भी नवगछिया थाना की पुलिस को आने में अच्छा खासा समय यानि लगभग पौने एक घंटा लग गया। जबकि नवगछिया बाजार में दो दो पुलिस चौकी भी है। घटना के समय सारा बाजार खुला था। इस घटना ने बाजार में भी नवगछिया पुलिस की गस्त और नवगछिया पुलिस की मौजुदगी तथा उसके कार्यकलाप की पोल खोल कर रख दी है।
यह आलम तब है जब एक दिन पहले सोमवार को इसी दुर्गा स्थान चौक के समीप अनुमंडल पदाधिकारी के चालक पुत्र के थैले से उचक्कों द्वारा पैंतालीस हजार रुपये उड़ा लिये गये थे। जिसकी सुचना अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने स्वयं नवगछिया के थानाध्यक्ष राजेश कुमार को तत्काल दी थी। जिसका नतीजा भी कुछ नहीं निकल पाया।
यह मामला मंगलवार की शाम का है। जब नवगछिया बाजार के मुख्य चौराहे दुर्गा स्थान चौक से सटे एक होटल के समीप एक शराबी ने शराब के नशे में शहर के टाईगर मोबाईल पुलिस के सबसे दमदार जवान विरेन्द्र राय की पिटाई कर दी। जो उस शराबी को हटाने के क्रम में उसे पकडना चाह रहे थे। इस दौरान टाईगर मोबाईल पुलिस कर्मी का मोबाईल भी क्षतिग्रस्त हो गया। ताकतवर शराबी को काफी मुश्किल से टाईगर पुलिसकर्मी ने मार खाते हुए कब्जा किया। जिसकी सुचना नवगछिया थाना को तुरंत करने पर भी काफी लेट से थाना की जीप आयी। जिसमें उस शराबी को लाद कर नवगछिया थाना ले जाया गया।
वहीं इस मामले में नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी रमाशंकर राय भी नवगछिया थाने और बाजार में पुलिस की स्थिति और व्यवस्था को चिंताजनक मानते हुए कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति की चिकित्सीय जांच करायी जा रही है। जिसके आधार पर ही अगली कार्यवाही की जायेगी।
यह आलम तब है जब एक दिन पहले सोमवार को इसी दुर्गा स्थान चौक के समीप अनुमंडल पदाधिकारी के चालक पुत्र के थैले से उचक्कों द्वारा पैंतालीस हजार रुपये उड़ा लिये गये थे। जिसकी सुचना अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने स्वयं नवगछिया के थानाध्यक्ष राजेश कुमार को तत्काल दी थी। जिसका नतीजा भी कुछ नहीं निकल पाया।
यह मामला मंगलवार की शाम का है। जब नवगछिया बाजार के मुख्य चौराहे दुर्गा स्थान चौक से सटे एक होटल के समीप एक शराबी ने शराब के नशे में शहर के टाईगर मोबाईल पुलिस के सबसे दमदार जवान विरेन्द्र राय की पिटाई कर दी। जो उस शराबी को हटाने के क्रम में उसे पकडना चाह रहे थे। इस दौरान टाईगर मोबाईल पुलिस कर्मी का मोबाईल भी क्षतिग्रस्त हो गया। ताकतवर शराबी को काफी मुश्किल से टाईगर पुलिसकर्मी ने मार खाते हुए कब्जा किया। जिसकी सुचना नवगछिया थाना को तुरंत करने पर भी काफी लेट से थाना की जीप आयी। जिसमें उस शराबी को लाद कर नवगछिया थाना ले जाया गया।
वहीं इस मामले में नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी रमाशंकर राय भी नवगछिया थाने और बाजार में पुलिस की स्थिति और व्यवस्था को चिंताजनक मानते हुए कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति की चिकित्सीय जांच करायी जा रही है। जिसके आधार पर ही अगली कार्यवाही की जायेगी।