ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बाबा रामदेव का बेसन और तेल, लैब टेस्ट में फेल

योग गुरु बाबा रामदेव एक और मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। उनका दिव्य योग मंदिर जिन प्रोडक्ट को अपना उत्पाद बनाकर बेच रहा है उनमें से कई दरअसल कहीं और बन रहे हैं और बाबा का दिव्य योग मंदिर सिर्फ उसपर अपनी पैकिंग कर जनता को गुमराह कर रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की रिपोर्ट में ये धांधली उजागर हुई है और अब मंदिर को नोटिस जारी कर उससे तीन दिन में जवाब मांगा गया है।

गौरतलब है कि 16 अगस्त को दादूबाग कनखल स्थित दिव्य योग मंदिर में खाद्य विभाग की टीम पहुंची। नगर निगम क्षेत्र के फूड सेफ्टी अफसर के नेतृत्व में टीम ने आरोग्य सरसों के तेल, बेसन, नमक, काली मिर्च, जैम और शहद के चार-चार सैंपल भरे। सील किए नमूनों को जांच के लिए रुद्रपुर स्थित विभाग की लैब में भेजा।
लैब से आई रिपोर्ट में कहा गया है कि बाबा रामदेव की कंपनी द्वारा निर्मित प्रोडक्टों की मिसलीडिंग व मिसवाइंडिंग पाई गई है यानी जनता के साथ सीधा धोखा है। बाबा सामान कही और बनवा रहे हैं और अपना लेबल लगा कर शुद्धता की गारंटी देते हुए बेच रहे हैं।

जिलाधिकारी हरिद्वार सचिन कुर्बे के मुताबिक बाबा की फैक्ट्री को नोटिस जारी कर तीन दिन मे जवाब मांगा जाएगा। अगर बाबा की कंपनी चाहेगी तो सेंट्रल लैब जो पुणे मे है, से भी परिक्षण कराया जाएगा। पुणे से भी अगर राज्य लैब की रिपोर्ट की पुष्टि हो जाती है तो बाबा की कम्पनी के विरूद्ध धारा 53 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।