ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अस्पताल बना अखाड़ा, घायल व् परिजन पर जमकर चली लाठियां

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में गुरूवार को लगभग आधा घंटा तक  अखाड़ा  जैसा  नजारा  देखने को मिला। जहां स्थिति को देख सभी स्वास्थ्य कर्मी हथप्रभ रह गए। जिसमें से एक घायल ने महिला वार्ड में छिप कर अपनी जान बचाने में सफलता पायी। इधर जब स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पुलिस को खबर की जाने लगी तो भनक मिलते ही सारे हमलावर दो वाहनों में सवार होकर भागने में सफल रहे। सारे हमलावर जगतपुर गाँव के ही बताये जा रहे हैं। इस घटना का यह आलम तब है जबकि नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल से नवगछिया थाना की दुरी महज सौ गज भी नहीं होगी। मारपीट की घटना में घायल तीन लोगों को भागलपुर रेफर किया गया है।