-डीएम एसपी लगातार ले रहे जायजा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुरूवार को खगड़िया आगमन पर बुधवार को भी डीएम धर्मेन्द्र सिंह, एसपी मिठु प्रसाद, सदर एसडीपीओ राजीव रंजन, गोगरी एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व अन्य अधिकारी डुमरीघाट पुल व कार्यक्रम स्थल बाजार समिति का जायजा लेते रहे।
गुरूवार को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम खगड़िया में निर्धारित है। जहां वे दो बजे परिसदन में पहुंच कर अधिकारियों से वार्ता करेंगे। इसके बाद चार बजे बाजार समिति मैदान में अधिकार रैली की सफलता के लिये जनसभा को संबोधित करेंगे।
मिल सकता है मीठा और कडुआ स्वाद
जानकारी के अनुसार खगडिया की सभा के बाद मधेपुरा जाने के लिये नीतीश कुमार करुआ मोड़ के रास्ते बीपी मंडल पुल ( डुमरीघाट पुल) को पैदल ही पार करेंगे। कारण कि इस पुल के क्षतिग्रस्त रहने पर वाहनों का आवागमन बंद है। इस दौरान मुख्यमंत्री को करुआ मोड के मीठे पेडे का मीठा स्वाद लेने के बाद बीपी मंडल पुल ( डुमरीघाट पुल) को पैदल ही पार करने का जनता का कडुवा स्वाद भी चखना पड सकता है। जहां कोसी का जलस्तर बढ़्ने से नया बना स्टील पुल भी बंद है। जनता के लिये नाव ही आवागमन का साधन है।
इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। दूसरे जिलों से भी पुलिस अधिकारी व जवानों को मंगाया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा को लेकर तैनात किये गये पुलिस अधिकारियों व जवानों को कहां-कहां तैनात होना है। तैनाती के दौरान कहीं से कोई चूक नहीं हो, उन्हें समझाया गया।
एसपी खगडिया के अनुसार होटलों, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर छापामारी के निर्देश दिए गये हैं। सुरक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी चिन्हित जगहों पर ड्राप गेट लगा दिया गया है। कई जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाए गये। शहर व शहर में प्रवेश के सभी मार्ग पर गश्ती के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। परिसदन में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। कार्यक्रम स्थल व आसपास के क्षेत्रों में सादे लिबास में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। महिला पुलिस अधिकारी की भी तैनाती की गई है। मधुबनी की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर और क्या सब इंतजाम हो सकते हैं इसको लेकर मंथन चल रहा था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुरूवार को खगड़िया आगमन पर बुधवार को भी डीएम धर्मेन्द्र सिंह, एसपी मिठु प्रसाद, सदर एसडीपीओ राजीव रंजन, गोगरी एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व अन्य अधिकारी डुमरीघाट पुल व कार्यक्रम स्थल बाजार समिति का जायजा लेते रहे।
गुरूवार को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम खगड़िया में निर्धारित है। जहां वे दो बजे परिसदन में पहुंच कर अधिकारियों से वार्ता करेंगे। इसके बाद चार बजे बाजार समिति मैदान में अधिकार रैली की सफलता के लिये जनसभा को संबोधित करेंगे।
मिल सकता है मीठा और कडुआ स्वाद
जानकारी के अनुसार खगडिया की सभा के बाद मधेपुरा जाने के लिये नीतीश कुमार करुआ मोड़ के रास्ते बीपी मंडल पुल ( डुमरीघाट पुल) को पैदल ही पार करेंगे। कारण कि इस पुल के क्षतिग्रस्त रहने पर वाहनों का आवागमन बंद है। इस दौरान मुख्यमंत्री को करुआ मोड के मीठे पेडे का मीठा स्वाद लेने के बाद बीपी मंडल पुल ( डुमरीघाट पुल) को पैदल ही पार करने का जनता का कडुवा स्वाद भी चखना पड सकता है। जहां कोसी का जलस्तर बढ़्ने से नया बना स्टील पुल भी बंद है। जनता के लिये नाव ही आवागमन का साधन है।
इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। दूसरे जिलों से भी पुलिस अधिकारी व जवानों को मंगाया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा को लेकर तैनात किये गये पुलिस अधिकारियों व जवानों को कहां-कहां तैनात होना है। तैनाती के दौरान कहीं से कोई चूक नहीं हो, उन्हें समझाया गया।
एसपी खगडिया के अनुसार होटलों, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर छापामारी के निर्देश दिए गये हैं। सुरक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी चिन्हित जगहों पर ड्राप गेट लगा दिया गया है। कई जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाए गये। शहर व शहर में प्रवेश के सभी मार्ग पर गश्ती के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। परिसदन में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। कार्यक्रम स्थल व आसपास के क्षेत्रों में सादे लिबास में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। महिला पुलिस अधिकारी की भी तैनाती की गई है। मधुबनी की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर और क्या सब इंतजाम हो सकते हैं इसको लेकर मंथन चल रहा था।